मधुमक्खी के बॉक्स को चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संदिग्धों के साथ साथ मधुमक्खी पालनकर्ताओं से पूछताछ की

मधुमक्खी के बॉक्स को चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
खेरली अलवर राजस्थान

मधुमक्खी के बॉक्स को चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर खेरली थाना पुलिस ने मधुमक्खी के बॉक्सों की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पुलिस ने 6 बॉक्स व एक मधुमक्खी का छत्ता बरामद किया है । थानाधिकारी शिवराम गुर्जर ने बताया कि चक फाजलपुर थाना कुर्लखी तहसील बिलारी मुरादाबाद हाल निवासी सौखर खेरली के 25 वर्षीय परवेज आलम ने 16 सितम्बर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमें बताया कि वह सौखर गांव में मधुक्खी पालन का काम करता है । वहां करीब 150 डिब्बे मधुमक्खी के मय शहद के रखे हुए थे । जिनकी कीमत करीब 6 लाख रूपये की है वो चोरी हो गए । इसी तरह उसका साथी विनोद के भी 7 डिब्बे व 1 हजार मधुमक्खी के छत्ते उदयपुरा कटहैडा से रात्रि के समय चोर चोरी कर ले गए । यह घटना 8 सितम्बर की है जब वह अपने गांव गया हुआ था । इसी का फायदा उठाते हुए उसके यहां चोरों ने धावा बोला । इस सम्बंध में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये व संदिग्धों के साथ साथ मधुमक्खी पालनकर्ताओं से पूछताछ की । जिस पर संदिग्ध आरोपी अभिषेक पुत्र महेशचंद निवासी वार्ड नं.11 कजोडी मौहल्ला खेरली को दस्तयाब कर तफ्तीशी की गई । आरोपी की सूचना से 6 मधुमक्खी बॉक्स व एक छत्ते को बरामद किया गया । पुलिस आरोपी से अन्य माल व उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है ।