पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
आंदोलन के कारण रोज लगता है जाम
पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र के गुगलकोटा मोड़ के पास एनएच 48 की सर्विस लाईन पर पैदल चल रहे युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी । दर्घटना इतनी जबरदस्त थी युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई । युवक की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण हाइवे पर एकत्रित हो गए । युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया । जिससे रोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । ग्रामीणों ने बताया कि बॉर्डर पर बैठे आन्दोलनकारी की वजह से हाईवे जाम रहता है । जिससे आये दिन दुर्घटना होती है । यह लोग अपनी राजनीतिक चमकाने के चक्कर बॉर्डर पर बैठे है । हमारी पशासन से मांग है की जल्द से जल्द बॉर्डर को खाली कराया जाए । हाईवे जाम की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही । जानकारी के अनुसार कि हाईवे 48 पर जाम होने की वजह से सर्विस लाईन पर उत्तम शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा निवासी गुगलकोटा आ रहा था । पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी । ग्रामीणों ने बताया कि शाजहापुर बॉर्डर पर कई माह से आंदोलनकारी बैठे है । जिस कारण हाइवे पर रोजाना जाम के हालात रहते है । इसलिए रोज यहां दुर्घटनाएं हो रही है । जब तक ये आन्दोलनकारी बॉर्डर को खाली नही करेंगे । तब तक ऐसे ही रोज दुर्घटनायें होंगी ।