जिस स्कूली वाहनों की फिटनेस वैधता समाप्त हो गयी हो वे अपने वाहनों को एआरटीओ कार्यालय परिसर में प्रस्तुत कर फिटनेस प्रमाण-पत्र करें प्राप्त।

जिस स्कूली वाहनों की फिटनेस वैधता समाप्त हो गयी हो वे अपने वाहनों को एआरटीओ कार्यालय परिसर में प्रस्तुत कर फिटनेस प्रमाण-पत्र करें प्राप्त।

KTG समाचार नरेन्द्र Kumarr विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर -21 जून/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि माह जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं, जिस स्कूल कें स्कूली वाहनों की फिटनेस वैधता समाप्त हो गयी है, वे अपने वाहनों को मा0 उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप तैयार कर तकनीकी निरीक्षण हेतु उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर परिसर में प्रस्तुत कर फिटनेस प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति यदि बिना फिटनेस के वाहन मार्ग पर संचालित पायी जाती है, तो स्कूल प्रबन्धक एवं वाहन के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।