दर्दनाक हादसा कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, पति पत्नी की मौत

दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा ,पति पत्नी की मौत ,2 अन्य घायल

दर्दनाक हादसा कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, पति पत्नी की मौत

दर्दनाक हादसा कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा पति पत्नी की मौत

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास। शहर के भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जैतपुरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कंटेनर के चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया जिससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक 12 वर्षीय बालक भी शामिल है। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रैफर कर दिया गया। बताया गया  कि एक बाइक पर चार लोग सवार होकर विजयागंज मण्डी की और से आ रहे थे उसी दरमियान यह हादसा हुआ । मृतकों का पोस्टमार्टम कर दंपत्ति के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जीवाजीपुरा से टोंकखूर्द तहसील के ग्राम सालमखेड़ी की और जा रहे थे। उसी दरमियान ग्राम जैतपुरा खटांबा भोपाल रोड पर  एक कंटेनर क्रमांक यूपी 32 जेएन 9441 ने बाइक पर सवार जगदीश, उनकी पत्नी माया, सुखराम व एक बालक ठाकुर को टक्कर मार दी जिसमें जगदीश व उसकी पत्नी मायाबाई कंटेनर पहिए  के नीचे आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुखराम मृतक का छोटा भाई व मृतक दंपत्ति का पुत्र ठाकुर भी कंटेनर में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किलोंं से रहवासियों की मदद से निकाला और 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रैफर कर दिया गया। सभी ग्राम सालमखेड़ी के निवासी बताए गए हैं। डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया कि 12 वर्षीय घायल बालक ठाकुर को सिर में गंभीर चोंट आई है। वहीं उसके साथ सुखराम को भी पीठ और हाथ व पैर में चोंट लगी है।

घायल सुखराम ने बताया कि वह बाइक चला रहा था, कंटेनर चालक ने हमारी बाइक के आगे से वाहन को मोड़ा और हमारी बाइक उसके पिछले पहिए में आ गई, जिसमें मेरा बड़ा भाई व भाभी चपेट में आ गए थे। उसने बताया कि विजयागंज मण्डी हम लोग मेरी भाभी का ऑपरेशन कराने के लिए गए थे। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि भाभी को खून की कमी है तो ऑपरेशन नहीं हो सका। हम वहां से वापस सालमखेड़ी आ रहे थे उसी दरमियान यह हादसा हो गया था।