घर में घुसकर नकबजनी करने के आरोप में चार आरोपी को गिरफ्तार किया

गांव वालों ने हल्ला किया कि घर में चोर घुस गये है जिस पर गांव वालों ने पीछा किया तो चोरों ने पथराव किया जिसमें उसकी पत्नी धुलीबाई के पत्थर लगने से गंभीर घायल हों गई

घर में घुसकर नकबजनी करने के आरोप में चार आरोपी को गिरफ्तार किया
गोगुन्दा उदयपुर राजस्थान

घर में घुसकर नकबजनी करने के आरोप वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

गोगुन्दा उदयपुर राजस्थान गोगुन्दा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर नकबजनी करने के आरोप वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी कमलेन्द्रसिंह ने बताया कि फूटिया निवासी कन्ना पुत्र खेमा गमेती ने थाने में रिपोर्ट दी कि 31 अक्टूबर की रात्रि को गांव में माताजी के मंदिर में जागरण होने से परिवार के साथ वहां गया हुआ था । पिछे से रात्रि में करीब एक बजे गांव वालों ने हल्ला किया कि घर में चोर घुस गये है । जिस पर गांव वालों ने पीछा किया तो चोरों ने पथराव किया जिसमें उसकी पत्नी धुलीबाई के पत्थर लगने से गंभीर घायल हों गई । ग्रामीणों को पिछे आता देख आरोपी बकरियों को छोड़कर मौके से हों फरार गये । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर आरोपी भोपा पुत्र रत्ता गमेती रतना पुत्र हीरा गमेती सेला पुत्र नाना गमेती निवासी उपला अम्बावा ओगणा व मुगला पुत्र चूना गमेती निवासी गाडलिया बेकरिया को गिरफ्तार किया और चारों आरोपियों को शीतकालीन न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया गया । आरोपियों से छत के रास्ते केलुपोश मकान में घुसकर प्लास्टिक की कोठी के अंदर रखे सोने की नथ चांदी की चेन और पन्द्रह सौ रुपये बरामद किये जाने और नकबजनी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जारी है । इस दौरान टीम में हैड कांस्टेबल मंगलसिंह राजेन्द्रसिंह कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई सतीश कुमार सुरेन्द्र कुमार व ओमप्रकाश जाट मौजूद रहे ।