नेशनल हाईवे के बोखला घाटी में उदयपुर एसीबी अधिकारियों ने दी दबिश

नेशनल हाईवे के बोखला घाटी में उदयपुर एसीबी अधिकारियों ने दी दबिश

नेशनल हाईवे के बोखला घाटी में उदयपुर एसीबी अधिकारियों ने दी दबिश

: डूंगरपुर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर तौसिफ खान को वसूली करते पकड़ा

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज मो 9928103850

डूंगरपुर।चालकों से अवैध वसूली के मामले में अधिकारियों की पावर आज आमतौर पर देखने व सुनने को मिल रही है। जिसके खिलाफ दिन प्रतिदिन पूरे राज्य में कार्यवाही भी की जा रही है। गुरुवार देर शाम को ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने नेशनल हाइवे 48 पर एक आरटीओ निरीक्षक को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों धर अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की।  प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी के हेरंब जोशी द्वारा एनएच 48 के बोखला घाटी पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई  करना सामने आया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालको की पिछले कुछ समय से आरही शिकायतो पर एसिबि द्वारा हुई कार्रवाई में आरटीओ उपनिरीक्षक तौसीफ खान व टीम से एक लाख से अधिक राशि की वसूली का मामला सामने आया है।

इस प्रकार की कार्रवाई:-

एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी द्वारा ट्रकों में टीम के तीन अधिकारियों को 200 रुपये देकर ट्रक में बोगस बना बैठाया गया। ट्रक के डूंगरपुर सीमा में बोखला घाटी पहुंचने पर हाईवे पर खड़ी होकर अवैध वसूली कर रही परिवहन विभाग की टीम जिसमें एक निरीक्षक एक गार्ड व एक चालक मौजूद थे जिन्होंने ट्रक चालकों से 200 रुपये की राशि वसूल की।  ट्रको के पीछे चल रहे एसीबी हेरंब जोशी द्वारा मौके पर पहुचने पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक तोसिफ खान, चालक राकेश मीणा व गार्ड दशीलाल को मौके से दस्तयाब किया। एसीबी टीम ने मौके से परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास से ट्रक चालकों द्वारा दिए गए 200-200 रुपये की राशि सहित कुल एक लाख से अधिक राशि बरामद की। एसीबी द्वारा बिछीवाड़ा थाने में कार्रवाई जारी है।