मनचले पर महू कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
महू की महिला के साथ कर रहा था फोन पर छेड़छाड़
KTG से अजहर नूर की रिपोर्ट
मनचले पर महू कोतवाली पुलिस की कार्रवाई आरोपी खरगोन का रहने वाला है महू की महिला के साथ कर रहा था फोन पर छेड़छाड़ उक्त शिकायत पर थाना महू मै अपराध क्रमांक 214/2021 धारा 354d,507 भदवि दिनाक 05/06/2021 को पंजीबद् किया गया पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद द्वारा एस डी ओ पी श्री विनोद शर्मा के निर्देशन मै थाना प्रभारी महू दिलीप पूरी को उक्त प्रकरण के आरोपी को पता तलाश कर गिरफ़्तर कर हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना महू अंतर्गत उनी. मिकिता चौहान, शउनि. मेहताब सिंह ,आर. 1482 निराज, आर. 887 रवि तिवारी कि टीम गाठित की गयी जिनके द्वारा उक्त अज्ञात वक्ती की तलाश की गयी जो पाया गया की आरोपी मोइन पिता भुरु खान निवासी निमरानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन द्वारा फार्यादी महिला को उक्त अस्लिल मेसेज कर परेशान किया जा रहा था आरोपी को टीम द्वारा खरगोन से पकडा गया महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे मै आरोपी की तलाश पता करने मै थाना प्रभारी निरक्षक दिलीप कुमार पूरी, उनी. मिकिता चौहान, सउनि . मेहताब सिंह , आर. 887 रवि तिवारी आर . 1482 नीरज, का शाहरनीय योगदान रहा है