मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड लंभुआ व प्रतापपुर कमैचा का किया औचक निरीक्षण ।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर - 01जून /मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय लम्भुआ तथा प्रतापपुर कमैचा का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने निर्देशित किया कि विकास खण्ड लम्भुआ कार्यालय में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में गूगल शीट के माध्यम से एम0आर0 जारी करने के विषयगत कार्यो का पर्यवेक्षण उचित नही पाया गया।
तदोपरान्त उन्होंनेमनरेगा योजनान्तर्गत किये गये दो कार्यो की पत्रावली का परीक्षण किया गया, जिसमें पाया कि पत्रावली के रख-रखाव करते हुये दुरूस्त करने की आवश्यकता है। विकास खण्ड परिसर की सामान्य साफ-सफाई उचित पायी गयी तथा सभी कर्मचारी अपने पटल पर कार्य करते हुये दिखायी दिये। तत्पश्चात निर्माणाधीन वी0सी0 रूम का अवलोकन किया गया, जिसे समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार उन्होंने ब्लॉक प्रतापपुर कमैचा परिसर एवं विकास खण्ड कार्यालय के भवन सुदृढ़ीकरण का कार्य गतिमान पाया गया, जिसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर में बाहर रखा मित्सुबिशी कम्पनी का चलित जनरेटर पाया गया। उन्होंने निर्देशित किया गया कि जनरेटर कक्ष का निर्माण कराते हुये उसमें रखवायें। एन0आर0एल0एम0 के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें सी0सी0एल0 में जनपद के लक्ष्य 3003 के सापेक्ष ब्लाक प्रतापपुर कमैचा में 82 की पूर्ति की जानी है, परन्तु अब तक केवल 15 सी0सी0एल0 की सूचना दी जा सकी है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को इस लापरवाही हेतु कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।