लवस्टोरी वाले डॉक्टर केे पिता की भी संदिग्ध मौत
6 दिन पहले बेटे की भी मौत हुई थी
KTG समाचार महू से अजहर नूर, एजाज़ खान, इफ्तिखार शेख की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में डॉक्टर जितेंद्र कुमार पंडोरिया (50) और ट्यूटर की प्रेम कहानी सामने आने के बाद परिवार में 5 दिन में दूसरी मौत हुई है। शनिवार की देर रात डॉक्टर जितेंद्र के पिता डॉक्टर मांगीलाल की मौत हो गई। परिजन मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं। पुलिस मौत की वजह संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। इसके पहले मंगलवार को मांगीलाल के पोते यशवंत की गोली लगने से मौत हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने भी आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि अभी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि मांगीलाल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिंग रोड स्थित शकुंतला अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से ग्रेटर कैलाश और उसके बाद एमवाय अस्पताल रेफर किया था, लेकिन मांगीलाल पंडोरिया ने देर रात दम तोड़ दिया।
पुलिस पूरे मामले को संदेह की नजर से देख रही है।
बता दें कि 19 जून को कम्पेल निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार पंडोरिया अपनी उम्र से 15 साल छोटी और अपने बेटे की ट्यूटर लक्ष्मी प्रिया से दूसरी शादी रचाने में विफल रहे थे। उनकी पहली पत्नी और परिजनों ने शादी में हंगामा कर दिया था और मारपीट की थी। इसके बाद मंगलवार को बेटे यशवंत (17) की गोली लगने से मौत हो गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ. जितेंद्र ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। पहले सुसाइड की बात कही गई थी।
हेड क्वार्टर डीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि अभी जितेंद्र के बेटे यशवंत की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। जितेंद्र भंवरकुआं इलाके के निजी अस्पताल में दो दिन से भर्ती था। शनिवार शाम को ही उसकी छुट्टी हुई है। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।