पुत्र निकला पिता का हत्यारा पुलिस की जांच में सामने आया सच

पुत्र निकला पिता का हत्यारा, पुलिस की जांच में सामने आया सच

पुत्र निकला पिता का हत्यारा पुलिस की जांच में सामने आया सच

पुत्र निकला पिता का हत्यारा, पुलिस की जांच में सामने आया सच

त्या के बाद शराब के नशे में गिरने से चोट लगने से मौत होने की दी थी पुलिस को सूचना

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

कौशल सोनी, केटीजी समाचार।

कांकेर। शराब के नशे में गिरने से सिर में चोट आने के कारण पिता की मृत्यु होने की पुलिस थाने में झुठी सूचना देने वाला पुत्र ही पिता का हत्यारा निकाला। पुत्र के कुछ काम करने के लिए कहने के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपित पुत्र ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी थी और इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था। उक्त मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपित पुत्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोरर क्षेत्र के ग्राम उच्चपानी पटेलपारा निवासी राजेश ध्रुर्वे ने 20 दिसंबर को गांव के सरपंच व कोटवार के साथ पुलिस थाना पहुंचकर सूचना दी थी कि उसके पिता कृष्णा ध्रुर्वे 19 दिसंबर की रात शराब के नशे में आंगन में गिर गये थे, जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी। जिन्हें उठाकर खाट पर सुलाया था। सुबह देखे तो उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद कोरर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान शव का पंचनामा कराया गया था और गवाहों का कथन लिया गया था। जांच में पुलिस को पता चला कि 19 दिसंबर को कृष्णा धुर्वे (42) ग्राम बयानार बाजार गया हुआ था। शाम लगभग 8 बजे वह बाजार से शराब पीकर घर आया और अपने पुत्र राजेश ध्रुर्वे से कहा कि तुम कुछ काम करते नहीं हो घुमते रहते हो और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। जिस पर आरोपित राजेश आक्रोशित हो गया और घर की बाड़ी में रखे लकड़ी के डंडे को उठाकर आंगन में बैठे अपने पिता कृष्णा ध्रुर्वे के सिर पर दो बार वार कर दिया। जिससे कृष्णा जमीन पर गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा। झगड़े और मारपीट की आवाज को सुनकर आरोपित की मां रामेश्वरी ध्रुर्वे, दादी चैतीबाई, चाचा सहदेव आंगन में आ गये और आरोपित राजेश को मारपीट करने के लिए डांटने लगे। जिसके बाद बुरी तरह से घायल कृष्णा ध्रुर्वे को उठाकर खाट मे सुलाया गया और उनके सिर को चुनरी में बांधकर खुन के बहाव को रोकने का प्रयास किया गया। बुरी तरह से घायल होने के कारण कृष्णा ध्रुर्वे कुछ बोल नहीं पा रहा था और थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। आरोपित ने डर के कारण उक्त वारदात को छिपाने का प्रयास किया और और अपने घर वालों को घटना के संबंध किसी को जानकारी नहीं देने की धमकी दी थी। हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित राजेश ध्रुर्वे को उनके पिता के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है