डीएसटी टीम ने सिंटेक्स चौराहे पर नाकाबंदी कर 1 लाख 85 हजार की महँगी किस्म की अवैध शराब की जब्त, एक आरोपी डिटेन

डीएसटी टीम ने सिंटेक्स चौराहे पर नाकाबंदी कर 1 लाख 85 हजार की महँगी किस्म की अवैध शराब की जब्त, एक आरोपी डिटेन

डीएसटी टीम ने सिंटेक्स चौराहे पर नाकाबंदी कर 1 लाख 85 हजार की महँगी किस्म की अवैध शराब की जब्त, एक आरोपी डिटेन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूँगरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिला विशेष दल ने शनिवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करीब 1 लाख 85 हजार रुपये की महँगी किस्म की 15 पेटी अवैध शराब से भरी कार को जब्त कर 1 आरोपी को डिटेन किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को पुलिस निरीक्षक दिलीपदान के सुपरविजन में डीएसटी टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम को मुखबीर जरिये सूचना मिली कि एक कार जिसमे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरी हुई है वह उदयपुर तरफ से आने वाली है जो सिंटेक्स चौराहे से होकर गुजरात जाएगी। सूचना विश्वसनीय होने पर टीम द्वारा सिंटैक्स चौराहे पर नाकेबंदी प्रारंभ की। इसी दौरान मुखबिर के बताए हुलिए की कार आई जिसको रोक कर चेक किया तो कार के अंदर शराब की खुली बोतले भरी हुई पाई गई। टीम द्वारा चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ईश्वरसिंह पिता किशोर सिंह राजपूत निवासी टोकर थाना कल्याणपुर, जिला उदयपुर का होना बताया। टीम द्वारा कार को पुलिस थाना कोतवाली ले जाकर शराब की गिनती की गई तो करीब 15 पेटी महंगी ब्रांड की शराब भरी हुई पाई गई। जिस पर टीम ने शराब, कार व आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही में महावीर कुमार चालक का विशेष योगदान रहा। कार्यवाही के दौरान टीम के हेडकांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, साइबर सेल से अभिषेक, जोगिंदर व चौरासी थाने से हेडकांस्टेबल मदनलाल मौजूद रहें।