पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ अंर्तराजीय गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया
करीब 1 करोड़ के एन्ड्रोयड फोन भी बरामद हुए है 3 देसी कट्टे 315 बोर व 12 जिन्दा कारतूस मिले डिग्गी के अन्दर पैकिंगशुदा एन्ड्रोयड मोबाईल मिले कुल 227 पैकिंग शुदा फोन मिले कंटनेर चालक के साथ मिलीभगत कर चलते हुए कंटेनर में चढ़कर वह मोबाइल चोरी करते है
पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ अंर्तराजीय गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
मालाखेड़ा अलवर राजस्थान मालाखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ अंर्तराजीय गैंग के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार किये है । जिनके पास से करीब 1 करोड़ के एन्ड्रोयड फोन भी बरामद हुए है । जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने प्रेस वार्ता में पूरे प्रकरण की जानकारी दी । एसपी ने बताया कि अलवर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सक्रीय अपराधियों की धरपकड के अभियान की पालना में 15 फरवरी को टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक शिफ्ट डिजायर गाडी टैक्सी नंबर अलवर की तरफ से आती हुई दिखाई दी । जिसे टीम ने बैरिकेट्स लगाकर रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार बदमाश नाकाबन्दी तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिनके सामने चालक ने वाहन सरकारी को लगा दिया जिसे देखकर कार में सवार बदमाश गाडी को वापस बैक करने लगे जिनको मौके पर उपस्थित जाब्ता ने चारों ओर से घेर लिया और घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस ने इनसे जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जब्बार खां पुत्र अबरार खां निवासी मानपुर सडवा दिल्ली बाईपास रोड जयपुर साहिद उर्फ ईरसाद पुत्र कुर्शीद अहमद निवासी डूडोली मेवात हरियाणा एवं तीसरे ने अपना नाम अनीस पुत्र अलादीन निवासी मानपुर सडवा दिल्ली बाईपास रोड जयपुर होना बताया जिनकी तलाशी ली गई तो 3 देसी कट्टे 315 बोर व 12 जिन्दा कारतूस मिले । आरोपी के कब्जे से मिली कार शिफ्ट डिजायर की तलाशी ली तो कार की पीछली शिट व डिग्गी के अन्दर पैकिंगशुदा एन्ड्रोयड मोबाईल मिले जिनकी गणना करवाई गई तो कुल 227 पैकिंग शुदा फोन मिले जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिए । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कंटनेर चालक के साथ मिलीभगत कर चलते हुए कंटेनर में चढ़कर वह मोबाइल चोरी करते है । यह मोबाइल भी चोरी के ही है।