फीस नहीं देने पर छात्रा से कहा स्कूल मत आना बाजार मूल्य से अधिक में कापी लेने बनाया जा रहा दबाव

फीस नहीं देने पर छात्रा से कहा स्कूल मत आना  बाजार मूल्य से अधिक में कापी लेने बनाया जा रहा दबाव

स्कूल से परेशान बच्चे का फाइल फोटो

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। आईटीई के तहत बीपीएल में अध्ययनरत छात्रा को दबाव पूर्वक फीस वसूली करने को लेकर अभिभावक ने कलेक्टर से शिकायत की। अभिभावक दिपेश निर्मलकर निवासी नाकापारा चारामा ने कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसकी भांजी नगर के ज्ञान रश्मि विद्या निकेतन स्कूल चारामा के कक्षा सातवीं के अंग्रेजी माध्यम में आरटीई के तहत बीपीएल वर्ग अंतर्गत पढ़ाई कर रही है। जो शासन द्वारा नि:शुल्क है। लेकिन संस्था के प्राचार्य के द्वारा बच्ची से दवाबपुर्वक परीक्षा की फीस मांगा जा रहा है। फीस नहीं लाने पर स्कूल मत आना, ऐसा शब्द प्राचार्य व शिक्षक के द्वारा कहा गया है। जिसमें छात्रा अपने आप को मानसिक तनाव महसुस कर रही है। बाजार में जिस कापी का मूल्य 10 रुपये है उस कापी को संस्था में अधिक दरों पर लेने को सभी बच्चों को कहा जा रहा है। पुस्तक सामग्री नि:शुल्क है। लेकिन उनका भी शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही टाई, बेल्स, ब्लेजर, बैच के लिए 1200 रुपये की मांग की जा रही है जो कि न्याय संगत है। अभिभावक दिपेश निर्मलकर ने बताया कि उसकी भांजी के माता पिता नहीं है। वह मेरे उपर ही पूर्ण रूप से आश्रित है। वहीं इस संबंध में संस्था के प्राचार्य लक्ष्मी साहू ने बताया कि जो शिकायत की गई है, वह गलत है। किसी भी बच्चे से स्कूल फीस नहीं ली गई है। जब शासन से मिलने वाली पुस्तक के उपर में ही नि:शुल्क लिखा होता है, तो कि भी अभिभावक कैसे पुस्तक का शुल्क देगा, आरोप गलत है।