युवाओं ने कलक्टर आवास के बाहर काले रंग से लिखा सत्ता का दलाल मत बनो प्लॉट नहीं न्याय चाहिए
आवास के बाहर अमर्यादित भाषा लिखे जाने को लेकर नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की बालिका के पिता ने बताया जिला कलक्टर उन्हें जमीन और प्लॉट देने का लालच दे रहे कलक्टर निवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए बालिका और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की
युवाओं ने कलक्टर आवास के बाहर काले रंग से लिखा सत्ता का दलाल मत बनो प्लॉट नहीं न्याय चाहिए
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर मूक बधिर बच्ची प्रकरण में आक्रोशित युवाओं ने कलक्टर आवास के बाहर काले रंग से लिखा कि सत्ता का दलाल मत बनो प्लॉट नहीं न्याय चाहिए । कलक्टर निवास के बाहर अमर्यादित भाषा लिखे जाने की दिन भर चर्चा रही । हालांकि अभी तक आरोपियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है । उधर सरकारी आवास के बाहर अमर्यादित भाषा लिखे जाने को लेकर नगर परिषद की ओर से भी अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है । बालिका प्रकरण में कलक्टर आवास के बाहर पहले भी तीन बार प्रदर्शन एवं पोस्टर आदि लगाने की घटनाएं हो चुकी की भाजपा युवा उधर कार्यकर्ताओं ने कलक्टर निवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए बालिका और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की । भाजपा नेता पं. जलेसिंह ने कहा कि मूक बधिर बालिका के पिता ने मीडिया के सामने बताया कि जिला कलक्टर उन्हें जमीन और प्लॉट देने का लालच दे रहे हैं । कलक्टर इससे आक्रोशित भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने आवास के बाहर प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता ने जो बताया है उससे अलवर जिले के युवाओं और लेखराज आमजन में भारी आक्रोश है ।