बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ दो कार्यवाही कर दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ दो कार्यवाही कर दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ दो कार्यवाही कर दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को दो अगल अगल कार्यवाही में दो शराब को तस्कर किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के जिले अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सोमवार को सउनि लक्ष्मणलाल मय जाब्ता द मुखबीर सूचना पर बौखला गांव में नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति डोबर तरफ से अपने हाथ मे 20 लीटर जरिकेन बरंग सफेद लेकर पैदल चलते आते हुए दिखा। जिसे रुकवाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम बौखला फला डोबर निवासी ईश्वर पुत्र कवाजी डोडा होना बताया। पुलिस ने पूछताछ में जेरिकेन में क्या भरा हुआ पूछने पर कोई सन्तोषप्रद जबाव नहीं देने पर पुलिस द्वारा जरिकेन ढक्कन खोल कर देखा तो अंदर 12 बोतल देशी महुवा की हथकशीद 20 लीटर शराब जरिकेन में 12 बोतल जब्त कर अभियुक्त किया गिरफ्तार। इसी तरह मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे जिला विशेष टीम प्रभारी हैड कानि अरविंद सिंह मय जाब्ता द्वारा मुखबीर सूचना पर गांव तलैया में नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा मोटरसाइकिल चालक को रुकवा कर नाम पता पूछने पर अपना नाम बेचन लाल उर्फ बेसा पुत्र वेलजी डामोर मीणा उम्र 51 साल बोर का पानी निवासी थाना बिछीवाड़ा होना बताया। मोटरसाइकिल पर एक थैला बंधे थैले की तलाशी लेने पर अंदर अलग अलग वेरायटी की अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई। जिसकी गिनती करने पर ऑफिसर चॉइस के 37 पव्वे, टूबोर्ग क्लासिक बियर की 9, किंगफिशर टीम बियर स्ट्रांग की 3 टिन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की की 4 बोतल, ऑल सीजन व्हिस्की की 3 बोतल सभी सेल फ़ॉर राजस्थान ऑनली की मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब, मय मोटरसाइकिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जाकर थाने पहुँचने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान,बिछीवाड़ा सउनि लक्ष्मण लाल, मय जिला स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी हैड कानि अरविंद कुमार,कानि प्रकाश सिंह, लक्ष्मण सिंह,जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, होमगार्ड नारायणलाल, हरिश्चंद्र मौजूद थे।