पालिथीन में लिपटा नवजात शिशु का शव मिला,
कौशल सोनी, केटीजी समाचार
कांकेर। जिले में मानवता को तार तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां प्लास्टिक पॉलिथिन में एक नवजात शिशु का शव मिला है। ग्राम पंचायत साल्हे के आश्रित ग्राम टेकाढोडा में नवजात शिशु का मृत शरीर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 12 जनवरी की सुबह इस गांव का निवासी शहदूर पद्दा तथा उनकी पत्नी दोनों अपने खेत में गए हुए थे। वापस आते समय बाजार के मार्ग पर उन्हें पालिथीन में लिपटा हुआ कुछ सामान दिखा। उत्सुकता वश दोनों ने उसे खोला तो उसमें नवजात शिशु बरामद हुआ। दंपति ने जांच की तो पता चला कि शिशु की मृत्यु हो चुकी थी, इस पर कृषक दंपति ने तत्काल कच्चे चौकी में इसकी सूचना दी। जिस पर कच्चे चौकी के प्रभारी भुआर्य के द्वारा कार्यवाही करते हुए नवजात शिशु के शव को भानुप्रतापपुर लाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया, और किसी भी व्यक्ति के दावा नहीं करने पर विधि विधान से शिशु का अंतिम संस्कार करवाया गया।
Kaushal kumar soni
