बिछीवाड़ा पुलिस ने कार से एक व्यक्ति के कब्जे से सन्दिग्ध 340 ग्राम सोना व 19 किलो 976 ग्राम चांदी की जब्त
बिछीवाड़ा पुलिस ने कार से एक व्यक्ति के कब्जे से सन्दिग्ध 340 ग्राम सोना व 19 किलो 976 ग्राम चांदी की जब्त
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति के कब्जे से सन्दिग्ध 340 ग्राम सोना व 19 किलो 976 ग्राम चांदी की जब्त। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार जो गुजरात से राजस्थान तरफ आ रही है। जिसमे कोई सन्दिग्ध वस्तु होने की संभावना होने से दौरान नाकाबन्दी की गई। इस दौरान एक स्विफ्ट कार आते हुए नजर आई। जिसे रुकवाया । पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम रमेश पुत्र शीवा रावल उम्र 50 साल निवासी मझोला पुलिस थाना सदर डूँगरपुर का होना बताया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में पीछे वाली सीट के नीचे चार पैकेट प्राप्त हुए। जिनको इलेक्ट्रॉनिक कांटे से बारी बारी गिनती की गई। पहले पैकेट में चांदी के छोटे बड़े 15 पीस जिसका वजन 7 किलो 125 ग्राम , दूसरे पैकेट में चांदी के छोटे बड़े 19 पीस जिनका वजन 7 किलो 845 ग्राम, तीसरे में चांदी के छोटे बड़े 10 पीस जिनका वजन 5 किलो 006 ग्राम एव चौथे पैकेट में सोने की चैन व ब्रेसलेट के कुल 27 आईटम टैग सहित वजन 340 ग्राम पाया गया।पुलिस ने स्विफ्ट कार से चांदी के कुल छोटे बड़े 44 पीस जिनका वजन 19 किलो 976 ग्राम व सोने के कुल 27 आईटम जिनका वजन टैग सहित 340 ग्राम को धारा सीआरपीसी के तहत जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, रतनपुर चौकी हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, हाईवे मोबाइल हैड कांस्टेबल कन्हैयालाल,कानि वसीम खान, जितेंद्र , शिवराम,हाईवे मोबाइल नरेंद्र सिंह,कानि नरेंद्र सिंह, रतनपुर चौकी कानि देवीसिंह, हाईवे मोबाइल चालक कानि सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।