जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी

जल विभाग को हुआ नोटिस जारी अवैध तरीके से की जा रही थी

जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी
राजगढ़ अलवर राजस्थान
जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी
जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी
जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी
जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी

जल विभाग के अधिकारियों की मिली जुली भगत से सीसी रोड काटी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कारोठ राजगढ़ यह है कि मेरे पक्षकार की एक ब्रयशुदा भूमि हाल खसरा नम्बर 403 / 0.33 ग्राम कारोट तहसील राजगढ़ जिला अलवर में स्थित है । जिस भूमि पर मेरा पक्षकार काबिज खातेदार व रिकार्डेड खातेदार है । उक्त जमीन मेरे पक्षकार द्वारा प्रभूदयाल सैनी पुत्र श्री नारायण सैनी निवासी मालीवास कारोठ तहसील राजगढ जिला अलवर से जरिये रजिस्टर्ड बयनामा 21.10.1994 को क्रय की गई थी और उक्त भूमि अब मेरे पक्षकार की खरीदशुदा कब्जेशुदा व स्वामित्व की है यह है कि अब मेरे पक्षकार की खरीदशुदा भूमि पर जीतू सैनी पुत्र श्री रामजीवण सैनी निवासी आमकीवाल तहसील राजगढ जिला अलवर द्वारा जबरन अतिक्रमण कर 2 दुकानें व चारदीवारी का निर्माण कर लिया है जो निर्माण पूरी तरह से अवैध है और जीतू सैनी ने मेरे पक्षकार की भूमि पर अतिक्रमण किया है । जीतू सैनी के पास स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं है । यह है कि मेरे पक्षकार द्वारा एक सिविल वाद जीतू सैनी व प्रभूदयाल सैनी के विरूद्ध सिविल न्यायाधीश महोदय , राजगढ जिला अलवर में किया हुआ है जो प्रकरण अभी लम्बित है और मेरे पक्षकार की जानकारी में आया है कि जीतू सैनी उक्त अवेध निर्माण पर नल कनेक्शन लेना चाहता है जबकि उक्त खसरा नम्बर का मालिक मेरा पक्षकार है । इसलिए जीतू सैनी उक्त खसरा नम्बर पर कोई नल कनेक्शन प्राप्त करने का अधिकारी नहीं है । अतः आपको यह नोटिस दिया जाकर सूचित किया जाता है कि आप जीतू सैनी पुत्र रामजीवण सैनी निवासी आमकीवाल तहसील राजगढ जिला अलवर के पक्ष में वाद के निस्तारण तक कोई नल कनेक्शन जारी न करें अन्यथा मेरे पक्षकार को होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति व नुकसान की भरपाई के लिए आप पदीय एवं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगें जिसके लिए आपके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके समस्त हर्जे खर्चे व परिणामों की जिम्मेवारी आपकी स्वंय की होगी । नोटिस से सूचित रहें ।