अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्यवाही,बबूल की लकड़ी के भरा ट्रक मय चालक को किया डिटेन

अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्यवाही,बबूल की लकड़ी के भरा ट्रक मय चालक को किया डिटेन

अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्यवाही,बबूल की लकड़ी के भरा ट्रक मय चालक को किया डिटेन

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। डीएसटी टीम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए अवैध बबूल की लकड़ी से भरा ट्रक व मय चालक किया डिटेन। पुलिस निरीक्षक दिलीप दान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिछीवाड़ा थाना सर्कल बरोठी के निकट मुखबिर से सूचना पर रख ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर भारी मात्रा में बबूल की लकड़ी भरी हुई पाई गई। पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक को गुजरात ले जाना बताया एवं परिवहन सम्बंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। डीएसटी टीम ने ट्रक चालक लक्ष्मण पुत्र गोमाजी बंजारा निवासी मादडी चौराहा जिला राजसमंद को मय ट्रक डिटेन कर बिछीवाड़ा पुलिस को किया सुपुर्द। कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल नवीन कुमार,कानि महावीर, मुकेश, यशपाल सिंह,चालक पंकज मौजूद थे।