बिछीवाड़ा पुलिस ने सब्जियों के कैरेट की आड़ में गुजरात तस्करी के लिए जा रही अवैध शराब को किया जब्त,एक किया गिरफ्तार
बिछीवाड़ा पुलिस ने सब्जियों के कैरेट की आड़ में गुजरात तस्करी के लिए जा रही अवैध शराब को किया जब्त,एक किया गिरफ्तार
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए 1.5 लाख रुपये की अवैध शराब को जब्त कर एक आरोपी किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी पर नाकाबन्दी की गई। इस दौरान एक मिनी ट्रक अस्त हुआ दिखाई दिया।जिसे रोककर तलाशी के दौरान मिनी ट्रक में तस्करो द्वारा एक गुप्त बॉक्स बनाकर अवैध शराब कार्टन छुपाकर वाहन में सब्जी लाने के लिए खाली कैरेट भरकर अवैध शराब गुजरात तस्करी के लिए लेजाते पाया गया। पुलिस ने चालक रमेशचंद्र पुत्र मोहनलाल माली उम्र 20 साल निवासी कपासन थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया। जब्त शुदा शराब की कीमत 1.5 रुपये आंकी गई।