फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले को निमाड़ से दबोचा
पोर्न वेबसाइड देखने के आदी और नेटसर्फिग के एडिक्शन युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्लेबाय नाम से बनाकर किशोरी के अश्लील फोटो एडिट कर डाले थे
KTG समाचार महू से अजहर नूर, एजाज़ खान, इफ्तिखार शेख की रिपोर्ट
इंदौर, मध्यप्रदेश। पोर्न वेबसाइड देखने के आदी और नेटसर्फिग के एडिक्शन युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्लेबाय नाम से बनाकर किशोरी के अश्लील फोटो एडिट कर डाल दिए । उसके बाद किशोरी को धमकी दी कि यदि तुम मुझसे मिलने नहीं आई तो ये अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा। शिकायत स्टेट सायबर सेल के पास पहुंची। टीम ने पड़ताल कर हरकत करने वाले निमाड़ के युवक को दबौच लिया है। वह इस तरह के कई फेक आईडी बना चुका है। उसकी हरकत करने की स्वीकारोक्ति के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला :
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल 2021 को रा'य सायबर पुलिस इंदौर में शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालीग बेटी की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज करके मिलने के लिए दबाव बना रहा है।
न मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। उसकी इस हरकत से नाबालिग बेहद परेशान है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक लीगल डिपार्टमेंट से फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाईल की जानकारी प्राप्त की गई। जानकारी के आधार पर संदिग्ध अलताफ खान निवासी महेश्वर द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलाना पाया।
संदिग्ध का कृत्य सूचना प्रौद्यियोगिकी अधिनियम 2000 धारा 67 बी आईटी एक्ट एवं लैंगिंक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत धारा 11(पअ), 12 का दण्डनीय होने से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले मोबाइल उपयोकर्ता के विरूद्व केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना इंस्पेक्टर सोनल सिसोदिया तथा एएसआई रामपाल द्वारा की गई। सायबर टीम द्वारा प्रकरण के संदिग्ध व्यक्ति अलताफ खान निवासी महेश्वर जिला खरगोन के पते पर जाकर पड़ताल की गई। संदेही से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम अलताफ खान पिता वाहिद खान निवासी- वार्ड नं.
1 कालीदास मार्ग महेश्वर खरगोन बताया। पूछताछ पर संदेही ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह इंदौर में पढ़ाई के साथ- साथ पार्ट टाइम प्रायवेट जॉब करता था। मोबाइल पर इंटनेट सर्फिंग के दौरान अश्लील साइट से फोटो डाउनलोड कर एडिट कर पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी से फोटो लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्ले बाय के नाम की बनाई थी।
पीड़िता को इस्टाग्राम आईडी पर रिक्वेस्ट भेजकर स्टोरी पर अपलोड कर दिए थे। आरोपी पीड़िता से परिचित नहीं है। आरोपी को सायबर ऑफिस इंदौर लाकर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया। इस केस में सब इंस्पेक्टर मनीषा पटोदे, महावीर सिंह परिहार, विजय बड़ोदकर, दिनेश सौराष्ट्री का सहयोग भी सराहनीय रहा।
Azhar Noor
