चालानी कार्रवाई को लेकर पुलिसकर्मी और महिला में हुई हाथापाई
महिला पुलिसकर्मी और महिला के बीच हुई धक्का-मुक्की
चालानी कार्रवाई को लेकर पुलिसकर्मी और महिला में हुई हाथापाई
KTG लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर के सयाजी द्वार,एबी रोड पर मास्क को लेकर चेकिंग हो रही थी जिस दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी सहित पूरा पुलिस अमला मौजूद था। नगर निगम की टीम एवं पुलिस की टीम बगैर मास्क वालों पर चलानी कार्यवाही कर रहे थे इसी दौरान एक महिला जागृति माधवानी बगैर मास्क लगाए जा रही थी। नगर निगम की टीम ने उसको रोका महिला ने मास्क तो पहन लिया लेकिन एसडीएम प्रदीप सोनी से चालान नहीं कटवाने को लेकर बहस करने लगी। बहस इतनी बढ़ गयी की हाथापाई की नौबत आ गयी गई
देवास एसडीएम प्रदीप सोनी ने पुलिस कर्मियों से कहा यह बहस कर रही है इसको थाने ले जाओ बंद कर दो इसको लेकर महिला बोली में पढ़ी लिखी हूं आप कैसे बंद कर देंगे। 2 साल से आप चलानी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं आज ही कार्यवाही क्यों इस बात को लेकर एसडीएम एवं महिला के बीच बहस हो गई एसडीएम ने आदेश दिया महिला पुलिस बुलाकर इस को अंदर करो महिला पढ़ी लिखी थी वह अंदर जाने को तैयार नहीं थी दो महिला पुलिस कर्मियों ने उसको पकड़ने की कोशिश की वह नहीं पकड़ाई उसने महिला पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी नीचे गिर गई जिसके बाद दूसरी महिला पुलिसकर्मी ने महिला को चप्पल से मारना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस महिला को थाने ले गई।