थाना सरायनायत के द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्री मान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सराय इनायत को बड़ी सफलता मिली बता दे की पुलिस वारंटी अभियुक्त के तलाश में थी मुखबीर के द्वारा मिली सूचना के आधार पे सरायनायत पुलिस ने दिलिप कुमार को पहलवान वीर चौराहा सराय इनायत के पास से गिरफ्तार किया अभियुक्त रहने वाला ब्लॉक बी कमरा नंबर 12थाना परिसर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज का है मौके से अभियुक्त के पास से 4 जिंदा देसी बम एक मोटरसाइकिल up63AA1807 बरामद किया गया है
Ark pandey
