पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

दोनो अविनाश गुर्जर व जयप्रकाश ने दोनों को रोककर गाली गलौच की इतने में अविनाश गुर्जर ने सुरेन्द्र के चाकू से वार करना शुरू कर दिया व जेपी ने पकड़ लिया चाकू से उसके बांई तरफ छाती पर बाएं कन्धे पर बाएं कान के पीछे चाकू मारे

पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
कोटा राजस्थान

पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कोटा राजस्थान कोटा कुन्हाड़ी पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि फरियादी सुरेन्द्र केवट ने रिपोर्ट दी । वो गणेश केवट के यहां पैसे लेने गया था । गणेश केवट से बातचीत कर रहा था इतने में अविनाश गुर्जर व जयप्रकाश उर्फ जेपी आया।इन दोनों ने उसे आवाज देकर बातचीत करने के लिए बुलाया उसके साथ उस समय महेश भी था । जब वो गणेश के घर से बाहर गया तो अविनाश ने महेश के थप्पड़ मारी दी जब उससे कहा कि थप्पड़ क्यों मारी तो इस बात पर दोनो अविनाश गुर्जर व जयप्रकाश ने दोनों को रोककर गाली गलौच की । इतने में अविनाश गुर्जर ने सुरेन्द्र के चाकू से वार करना शुरू कर दिया व जेपी ने पकड़ लिया । चाकू से उसके बांई तरफ छाती पर बाएं कन्धे पर बाएं कान के पीछे चाकू मारे । जयप्रकाश ने दाहिने हाथ की बाजू पर चाकू की मारी जिससे मेरे खून निकल आया । पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त अविनाश गुर्जर व जयप्रकाश उर्फ जेपी कालिया को दशहरा मैदान किशोरपुरा कोटा से गिरफ्तार किया है।