छठी बार चोरो ने केबिन किया चोरी करने का असफल प्रयास,कॉलोनीवासियो ने एक चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
छठी बार चोरो ने केबिन किया चोरी करने का असफल प्रयास,कॉलोनीवासियो ने एक चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। छठी बार चोरो ने केबिन में किया चोरी का प्रयास, रहे असफल।जानकरी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नावडेरा साबेला बाईपास मार्ग पर स्थित केबिन को बीती रात चोरो करने का प्रयास किया। केबिन के पीछे के हिस्से के पतरे को काट कर लकड़ी के प्लाईवुड को तोड़ने छेद बनाकर केबिन में सामान चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन तोड़ने की आवाज सुन के नजदीक की सरकारी आवास की कॉलोनोवासियों ने तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जाग गए। कॉलोनीवासियों देखे की तीन चोर केबिन के पीछे से सामान निकाला रहे थे। जिन्हें में 1 चोरो को कॉलोनीवासियों ने पकड़ लिया वही दो चोर भागने में कामयाब रहे। कॉलोनीवासियों ने चोरी की वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची चोर को अपने हिरासत में लिया। केबिन संचालक रमेश मिस्त्री ने बताया कि केबिन में लगातार चोरी की वारदात की घटना की वजह से केबिन का सारी साम्रगी को अपने साथ घर ले जाया करते थे। बीती रात 11.30 बजे के करीब कॉलोनीवासियों का फोन की आपके केबिन में फिर से चोरी की घटना हुई है। इसमे एक चोर को हमने पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही रात करीब 12 बजे पहुचा ओर केबिन खोल के देखा तो चोरो ने पीछे के पतरे को काट कर अंदर लगे प्लाईवूड को तोड़कर बिजली ले बोर्ड को तोड़ दिया थी । वही केबिन में रखे एक सोयाबीन की डब्बे को निकालकर बाहर झाड़ियों में फेंक दिया था। केबिन कोई भी समान नहीं होने से बड़ी चोरी की घटना होने टल गई।