संस्था श्री राधे ग्रुप ने निकाली सांकेतिक चुनरी यात्रा
कोरोना गाइड लाइन के तहत संस्था सदस्यों व् अतिथियों द्वारा सांकेतिक चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
संस्था संयोजक लखन दास बैरागी ने बताया कि संस्था श्री राधे ग्रुप परिवार द्वारा अपने तीसरे वर्ष की चुनरी यात्रा कोरोना काल को ध्यान में रखते हुये प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार संस्था सदस्यों द्वारा संक्षिप्त में निकाली गई
मुख्य अतिथि - नवनियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ,प्रेस क्लब सदस्य खुमान सिंह बेस, सिद्धार्थ मोदी भाजपा नेता गणेश पटेल, मामा ठाकुर सनलाइट इंटरनेशनल स्कूल के संचालक बाल कृष्ण वर्मा एवं सूरज क्लब के संयोजक निरपेक्ष चौहान दादू एवं फहीम खान खुलासा टुडे अखबार जिला ब्यूरो की उपस्थिति में महाआरती संपन्न हुई एवं कोरोना काल में संस्था सदस्यों द्वारा दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए माता से उनकी आत्मशांति हेतु प्रार्थना की गई
उपस्थित सदस्य गण अध्यक्ष नितेश मायड़ा उपाध्यक्ष निर्मल सोलंकी, राहुल दरबार,मोनू अग्रवाल, शनि मालवीया, श्याम चौहान, लक्ष्मण दरबार,नरेंद्र सोलंकी, रितेश मायडा, सागर सोलंकी, वीरेंद्र सोलंकी, राजपाल बन्ना, विजय चौहान, तुषार गोस्वामी, गौतम योगी, दीपक चंद्रभान, अमन मालवीय, आर्यन रावत एवं संस्था के सदस्य गण उपस्थित रहे