हनुमान मंदिर में पुजारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई

सूचना के बाद नईमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंदिर के पास रहने वाले लोगों को शव सौंप दिया

हनुमान मंदिर में पुजारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई
करौली राजस्थान

हनुमान मंदिर में पुजारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

करौली राजस्थान करौली हिण्डौन कस्बे के रीको एरिया के हनुमान मंदिर में गुरुवार सुबह मंदिर के ही पुजारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । पुजारी खाना खाकर सोया था और सुबह मृत मिला । सूचना के बाद नईमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंदिर के पास रहने वाले लोगों को शव सौंप दिया । पुलिस मौत के कारण का पता लगने के प्रयास कर रही है । हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रीको के बिजली निगम के एईएन ऑफिस परिसर स्थित हनुमानजी मंदिर के पुजारी का शव मंदिर के अंदर पड़ा हुआ है । इसके बाद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तो मंदिर के एक कमरे की अंदर से कुंदी लगी हुई मिली । तेजी से धक्का देकर गेट खोला गया तो कमरे में मंदिर का पुजारी मृत अवस्था में मिला । पूछताछ करने पर बताया गया कि 70 वर्षीय पुजारी सत्यादास करीब 12 वर्ष से मंदिर में ही रह रहे थे । वह मंदिर की देखरेख करने के साथ हनुमानजी की सेवा पूजा करता थे । पुजारी को दोनों वक्त का खाना बिजली निगम का कर्मचारी छत्रीपुरा निवासी वकील वैष्णव अपने घर से लाकर देता था । वकील वैष्णव ने बताया कि पुजारी सत्यादास खाना खाकर सोए थे । गुरुवार सुबह 11 बजे जब वह खाना लेकर पुजारी के पास पहुंचा तो मंदिर का दरवाजा अंदर से बंद मिला । हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह ने बताया कि पुजारी का शव मंदिर के कमरे में घुटनों से बैठे हुए उलटी अवस्था में मिला । सिर जमीन पर टिका हुआ था ।