मूकबधिर बालिका के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म कर हैवानियत कि सारी हदे पार कर दी

महिला ने नौगावा थाना में दुष्कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई देर शाम अलवर एएसपी सरिता सिंह व रामगढ़ व्रत अधिकारी कमल प्रसाद मीना मौके पर पहुंचे

मूकबधिर बालिका के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म कर हैवानियत कि सारी हदे पार कर दी
अलवर राजस्थान

मूकबधिर बालिका के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म कर हैवानियत कि सारी हदे पार कर दी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

रामगढ़ अलवर राजस्थान रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के नौगांवा कस्बा की रहने वाली एक विमंदित मूकबधिर बालिका के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म कर हैवानियत कि सारी हदे पार कर दी। 60 साल के बुजुर्ग को शर्म तक नहीं आई कि वह उसकी पोती की उम्र की है। नौगावा थाना क्षेत्र की एक महिला ने नौगावा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री मंदबुद्धि है ना तो वह सुन सकती है ना ही बोल सकती है 2 अक्टूबर को करीब दोपहर 12 से 1 बजे के बीच में वह अपनी पुत्री को घर पर अकेला छोड़ कर अपने खेतों पर काम करने चली गई । शाम को 5:00 बजे जब वह घर वापस आई तो उसने देखा कि उसकी पुत्री ने उल्टा नेकर पहना हुआ था। जिस पर उसे उसकी पुत्री के साथ अनहोनी होने शक हुआ तो उसने अपने पड़ोसी से पूछताछ की। पड़ोसियों ने बताया कि बोधसिंह पुत्र भाग सिंह राजपूत उनके घर आया था। इस व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। महिला ने नौगावा थाना में दुष्कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई देर शाम अलवर एएसपी सरिता सिंह व रामगढ़ व्रत अधिकारी कमल प्रसाद मीना मौके पर पहुंचे। एएसपी सरिता सिंह ने बताया कि विमंदित मूकबधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावा में मैडीकल करवाया गया है। नौगावा पुलिस द्वारा मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म आरोपी बोधसिंह जाती राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया।