युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
घर की समस्याओं को लेकर बेटे ने की आत्महत्या
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
मालाखेड़ा अलवर बांदीकुई क्षेत्र का युवक विनोद कुमार सैनी पिता का नाम राम नारायण सैनी ग्राम गोलाडा बद्री का मोड़ बीवाई पुलिस चौकी का रहने वाला है । 25 वर्षीय विनोद सैनी आज सुबह मालाखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास खेड़ली पिचनोत फाटक पर ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु हो गई । लड़का के पिता रामनारायण सैनी ने बताया कि मेरा लड़का विनोद कुमार सैनी सुबह घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था । जो अलवर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है । पता नहीं क्यों और किस तरीके से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है । आत्महत्या के कारणो का अभी पता नहीं चला है । मोटरसाइकिल मौजूदगी में खेत में पड़ी हुई मिली । शव को मालाखेड़ा मोर्चरी में रखवाया गया है ।