एक युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया
14 जनों ने उस पर हथियारों के साथ हमला बोल दिया इससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया हथियारों से हमला करने के कारण राकेश पूरी तरह से खून से लथपथ हो गया
एक युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बांसवाड़ा राजस्थान आनंदपुरी के खटवा गांव का मामला 14 जनों पर केस विवाद की वजह का खुलासा नहीं आनंदपुरी थाना क्षेत्र के खटवागांव में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने लघु और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया । जिससे युवक राकेश डामोर गंभीर रुप से घायल हो गया है । इस घटना को लेकर घायल के भाई मनोज डामोर ने आनंदपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे उसका भाई राकेश गांव में एक दुकान पर किराने का सामान लेने गया था । तभी गांव के थावरचंद पारगी राकेश श्रवण रामचंद्र बसा हुकली हीर सहित कुल 14 जनों ने उस पर हथियारों के साथ हमला बोल दिया । इससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया । हथियारों से हमला करने के कारण राकेश पूरी तरह से खून से लथपथ हो गया । इसके बाद भी उसे पत्थरों से मारते रहे । हमले की सूचना पर प्रार्थी मौके पर पहुंचा और घायल भाई को लेकर तुरंत ही आनंदपुरी अस्पताल इलाज के लिए लाया । जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बांसवाड़ा रैफर कर दिया गया । हमले को लेकर मनोज का कहना है कि राकेश का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था । लेकिन हमला क्यों किया ये तो राकेश के होश में आने पर ही पता चल पाएगा । घायल के बेहोश होने के कारण हमले का पता नहीं लग पा रहा है ।