घर के बाहर खड़े युवक पर 7 लोगों ने मिलकर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

घर के बाहर खड़े युवक पर 7 लोगों ने मिलकर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

घर के बाहर खड़े युवक पर 7 लोगों ने मिलकर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
घर के बाहर खड़े युवक पर 7 लोगों ने मिलकर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। उज्जैन रोड़ स्थित इटावा में घर के बाहर खड़े एक युवक पर शनिवार रात्रि को 7 लोगों ने मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इटावा में रहने वाले योगेश पिता रामप्रसाद गोमार पर शनिवार रात्रि करीबन 9.15 बजे पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। घायल योगेश ने बताया कि मैं इटावा में श्री राम मंदिर के पास घर के बाहर खड़ा था, तभी 7 लोग चाकू, दो पिस्टल लेकर आए और मेरे साथ मारपीट कर चाकुओं से हमला कर दिया। आरोपियों ने घटना के दौरान दो फायर भी किए। घायल ने बताया कि इटावा के रहने वाले फारुख, गोलू, आकाश, गोलू उर्फ लंगड़ा, सलमान उर्फ मोगा, गब्बर तोतला, नाना उर्फ बागरी, राजा, मोनू गणेश सहित अन्य ने मिलकर हमला किया है। घायल ने बताया कि आरोपी मुझसे जबरन सट्टा लिखवाने चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया तो सबने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। इनके द्वारा पूर्व में भी मुझे धमकी दी गई। घायल योगेश के अनुसार सभी आरोपी गाडिय़ा चोरी करने काम भी करते है। घटना की जानकारी लगते मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह पहुंचे और उन्होंने से घटना की जानकारी ली। घायल के साथ मौजूद लोगों ने बताया कि रात्रि 9.45 पर चार आरोपी पुन: जिला अस्पताल योगेश को मारने के लिए आए थे। मौके पर उपस्थित दो पुलिस जवानो जिला अस्पताल में चारो आरोपियों को हिरासत में लिया और इनके पास पिस्तौल व दो चाकू भी बरामद किए। पुलिस ने 7 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच कर रही है।