बैंक नोट मुद्रणालय को भोपाल में मिला प्लेटिनम संरक्षा अवार्ड

राष्ट्रीय संरक्षा परिषद, मध्यप्रदेश भोपाल चैप्टर द्वारा वर्ष 2021 के दौरान उत्कृष्ट संरक्षा निष्पादन के लिए बीएनपी को हेल्थ, सेफ्टी, एनवायरमेंट श्रेणी में प्लेटिनम पुरस्कार प्राप्त हुआ

बैंक नोट मुद्रणालय को भोपाल में मिला प्लेटिनम संरक्षा अवार्ड

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। बैंक नोट मुद्रणालय की उपलब्धियों में एक और  उपलब्धि तब जुड़ गई जब भोपाल में आयोजित एक समारोह में संस्थान को राज्य का प्रतिष्ठित संरक्षा अवार्ड प्राप्त हुआ। विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक नोट मुद्रणालय के जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने बताया कि राष्ट्रीय संरक्षा परिषद, मध्यप्रदेश भोपाल चैप्टर द्वारा वर्ष 2021 के दौरान उत्कृष्ट संरक्षा निष्पादन के लिए बीएनपी को हेल्थ, सेफ्टी, एनवायरमेंट श्रेणी में प्लेटिनम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
यह पुरस्कार राष्ट्रीय संरक्षा परिषद, एमपी चैप्टर के चेयरमैन आरडी त्रिपाठी और वाइस चेयरमैन एनएस डागा ने बीएनपी मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल और अनुराग वर्मा, संरक्षा अधिकारी द्वारा ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 में भी बीएनपी को प्लेटिनम अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। मुख्य महाप्रबंधक श्री बंसल ने अपने संदेश में टीम बीएनपी को इस पुरस्कार का असली हकदार बताते हुए सभी स्टाफ को हार्दिक बधाई दी और कोरोना की विकट परिस्थितियों के बावजूद संरक्षा और उत्पादन के प्रति कामगारों के समर्पित श्रम को इसका श्रेय दिया। श्री भावसार ने आगे बताया कि इस पुरस्कार के लिए राज्य की 100 से अधिक कम्पनियों ने विभिन्न श्रेणियों में आवेदन दिया था और इनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में बीएनपी ने यह उपलब्धि हासिल की। यह पुरस्कार हासिल करने पर बीएनपी के कामगारों, स्टाफ और विभिन्न संघ, एसोसिएशन में हर्ष व्याप्त है।