एक कदम चलो तुम, एक कदम चले हम तभी बनेगा स्वच्छ शिवपुरी।: रिंकू पंडित KTG समाचार

अगर हम देश के जिम्मेदार नागरिक हैं तो हम सबका फर्ज बनता है कचरा कचरे दान में डालें और आस पास के नाले नालियों को ना भरें। एक कर्मचारीयों की महनत से कभी शहर स्वच्छ नहीं बन सकता हम सबको जागरुक होना पड़ेगा।

एक कदम चलो तुम, एक कदम चले हम तभी बनेगा स्वच्छ शिवपुरी।: रिंकू पंडित KTG समाचार

KTG समाचार शिवपुरी

अपना शिवपुरी भी होगा स्वच्छता में नंबर वन अभियान में सभी नगरवासी सहभागी बने और अपने शहर को स्वच्छ बनाएं 

शिवपुरी, 13 जनवरी 2023/ किसी भी शहर और जिले के विकास में स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण मानक है। स्वच्छ वातावरण अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। यदि हमारे आसपास स्वच्छता होगी तो वातावरण और सुंदर होगा। इसी उद्देश्य से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। अभी अथ युवा फाउंडेशन इस दिशा में काम कर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है और अब यह शिवपुरी जिले में भी स्वच्छता की मुहिम चलाएगा।

शिवपुरी जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से अथ युवा फाउंडेशन 12 जनवरी से 25 जनवरी तक अपना शिवपुरी भी होगा स्वच्छता में नंबर वन अभियान चला रहा है। सभी इस अभियान में सहभागी बने और अपने शहर को स्वच्छ बनाएं क्योंकि किसी भी अभियान की सफलता उस शहर के नागरिकों से है इसलिए सभी स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाएं और अपने आसपास सफाई करें।

इस कार्यक्रम के तहत दो प्रमुख आयामों पर काम होगा। पहला शहर के कचरे की सफाई और दूसरा माइंडसेट से संबंधित गतिविधियां जिसमें सफाई को व्यावहारिकता एवं आचरण में लाने पर जोर दिया जाएगा। इसके तहत स्कूल ,कॉलेज के विद्यार्थियों के नवाचार और सॉफ्ट स्किल्स के माध्यम से जनमानस में जागरूकता की पहल की जायेगी।

इसी के संदर्भ में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शहर के कई क्षेत्रों कोतवाली रोड, सब्जी मंडी,माधव चौक इत्यादि क्षेत्रों का अवलोकन  किया तथा लोगों से संपर्क भी किया। साथ ही नागरिकों को स्वच्छता को एक उत्सव की तरह देखते हुए इसमें सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया ताकि जिला शिवपुरी स्वच्छता के माध्यम से विकास की नई यात्रा की ओर अग्रसर हो।