बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया

दौनारी टीम के कान्हा मैंनऑफ द सीरीज रहे

बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया
बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया
बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया
बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया
बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया
बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया
बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 27 रनों से दौनारी टीम को हराया

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.) 

बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने दौनारी की टीम को 27 रनों से हराया  कैंथरी में पिछले एक महीने से चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कैंथरी प्रीमियम लीग मैचों का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने दौनारी को 27 रनों से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। दौनारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी करने का निर्णय लिया। कैंथरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 138 रन का विशाल स्कोर वनाया जिसमें बॉबी ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए लव परमार ने नावाद 32 रन का योगदान दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दौनारी की टीम 111रन ही वना सकी दौनारी टीम की तरफ से जीशान ने 3 छक्कों की मदद से 40 रन और अनिकेत के 26 रनों के अलावा अन्य खिलाड़ी खास बल्लेबाजी नहीं कर सके कैंथरी की तरफ से पौनिया ने 2 बॉबी भीम ने 1-1 विकेट लिया कैंथरी की टीम के लिए 39 रन व 1विकेट लेने वाले बॉबी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। प्रतियोगिता में 153 रन और 7 विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले दौनारी टीम के कान्हा  मैंनऑफ द सीरीज रहे। विजेता टीम को पूर्व सरपंच जोगेश्वर सिंह परमार ने टॉफी व 21000 नकद राशि देकर पुरस्कृत किया उपविजेता टीम दौनारी को पंचायत समिति सदस्य सतीश परमार ने टॉफी एवं 11000नकद राशि देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज रामनारायण शर्मा (दादा) के द्वारा कान्हा को देकर सम्मानित किया गया रामप्रकाश शर्मा व रजनीकांत शर्मा व कमेटी सदस्यों के द्वारा बाहर से आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।