किशनगढ़ रेनवाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

केंद्र में भाजपा के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजन किया गया।

किशनगढ़ रेनवाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

KTGसमाचार: रामपाल बाजिया, जयपुर, राजस्थान।  जिले के रेनवाल कस्बे के माहेश्वरी धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से काेराेना गाईडलाईन का पालन करते हुए

रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया। केन्द्र में भाजपा के 7 साल का कार्यकाल पूरा हाेने तथा काेराेना काल में ब्लड बैंकाे में खुन की की काे देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा की और से यह शिविर आयाेजित किया गया, जिसमें 156 युनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान शिविर में युवाओं ने जोश के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निर्मल कुमावत रहे।

इस मौके पर विधायक निर्मल कुमावत ने बाेलते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम है, इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर बरस रहा है। हजारों मरीज इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बहुत से मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ रही है, इस कारण हमारे अधिकांश ब्लड बैंकों में इस समय ब्लड उपलब्ध नहीं हो रहा है । इसी कमी को देखते हुए इस तरह के शिविर का हाेना आवश्यक है । आपका रक्त किसी दूसरे की जान बचा सकता है। वही उन्हाेने कहा कि इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने देश में अभूतपूर्व काम किए हैं। कोरोना महामारी जैसी गंभीर बीमारी का टीका ईजाद किया है। यही कारण रहा है कि अब तक हमारे देश में 20 करोड लोगों को टीके लग चुके हैं।