माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि लुपिन के संस्थापक डा0 देशबन्धु गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई|
सेवा दिवस के रुप में राजगढ़ कस्बे में मनाई गई जयन्ती इस अवसर पर स्टेडियम में मटका सिचांई पद्वति से वृक्षारोपण किया गया
माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि
लुपिन के संस्थापक डा0 देशबन्धु गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई|
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि राजगढ द्वारा डा0 देशबन्धु गुप्ता इण्ड़ोर बैड़मिंटन स्टेडियम,राजगढ़ में लुपिन के संस्थापक एंव प्रेणता डा0 देशबन्धु गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर श्रंद्वाजली अर्पित की गई
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा, समस्त स्टाफ, श्री प्यारेलाल गुप्ता सी0 सै0 स्कूल के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश गुप्ता व स्टाफ एसडीएमसी सदस्य व राजगढ़ कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने लुपिन के संस्थापक व प्रेणता डा0 देशबन्धु गुप्ता को भावभीनी श्रदाजली देकर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डॉ0 देशबन्धु गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि सेवा दिवस के रुप में राजगढ़ कस्बे में मनाई गई इस अवसर पर स्टेडियम में मटका सिचांई पद्वति से वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर संस्था के राजगढ़ कार्यालय में 76 किसान क्लब व एफपीओ के जागरूक किसान तथा स्वयं सहायता समूह की महिला किसानो को उन्नत हरा चारा प्रदर्शन लगाने हेतु निःशुल्क हरा चारे का 190 किलो बीज वितरण आर्थिक रुप से कमजोर गाडिया लुहार परिवार के सदस्यो किसान समूह की महिलाओं को 130 भोजन के पैकिट का वितरण राजगढ़ कस्बे में नंदी गौ ग्रास सेवा समिति को एंव भौरगीं गौसेवा समिति को 11000- 11000 रु0 का गौ सेवार्थ सहयोग किया गया इस मौके पर कस्बे के गणमान्य नागरिक पूर्व पार्षद खेम सिंह आर्य भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामाणी रश्मि विजय प्रिती विजय समाजसेवी अनिल गुप्ता भारत विकास परिषद के संरक्षक डा0 के0एम0गुप्ता ओमप्रकाश बडगुर्जर जयनारायण पीटीआई आदि ने भावभीनी श्रंद्वाजली अर्पित की एंव उनके द्वारा जनहित में करवाये गये कार्यो की सराहना की एंव भविष्य में भी इसी प्रकार राजगढ़ की जनता को सहयोग अपेक्षित रहेगा
श्रंद्वाजली सभा का संचालन विधालय के अशोक पालीवाल व व्याख्याता शिवराम मीना द्वारा सभी का आभार प्रकट किया
पुण्यतिथि व सेवा दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा नेे मानसिक विमंदित पुर्नवास गृह अलवर के विमंदित 35 बच्चो को ड्रेस उपलब्ध करवाई इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चन्द गुप्ता संजय शर्मा दीपक महाजन ब्लॉक कोर्डीनेटर गिर्राज शर्मा नरेश शर्मा राजेन्द्र सैनी प्रदीप जोशी राजेश सैनी व समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।