पुलिस थाना कुँआ अनोखे अंदाज मे नजर मे आया 25 जनवरी की रात को
पुलिस थाना कुँआ अनोखे अंदाज मे नजर मे आया 25 जनवरी की रात को
कुँआ पुलिस थाना की रोनक अनोखी नजर आई गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को।
केटीजी समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कलाल कुँआ डूंगरपुर की रिपोर्ट।

कुँआ --- डूंगरपुर जिल्ले के चिखली उपखण्ड क्षेत्र के पुलिस थाना कुँआ की रोनक ही बदल डाली कुँआ थाने के नवीन थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को कुँआ थाने की रोनक ही बदल डाली जैसे किसी के घर पर शादी हो उसी तरह ही पुलिस थाना कुँआ के भवन को सजाया गया था l आते जाते लोग भी थाना परिसर की इस सजावट को देखने के लिये खड़े ही रह जाते थे l इस परिसर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मे सजावट करने का कुँआ थाने का कार्मिको का भी सहयोग रहा l
Rakesh Kumar kalal kunwa
