कुँआ मे बरसात की कामना को लेकर शीतला माता और बेड़ी माता के मंदिर मे हवन किया गया।
कुँआ मे बरसात की कामना को लेकर शीतला माता और बेड़ी माता के मंदिर मे हवन किया गया।
कुँआ मे बरसात की कामना को लेकर शीतला माता और बेड़ी माता के मंदिर मे हवन किया गया।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ-- इस साल चिखली उपखण्ड के कुँआ गाव और इसके पास के क्षेत्र मे समान्य से भी बहुत कम बारिश होने पर यहाँ के वाशिंदों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ नजर आ रही है। इस साल फसल मे तो नुकसान नजर आ ही रहा है पर आगे आने वाले समय के लिए भी पानी की पूरी कमी नजर आ रही है। पहले इस समय पर नदी नाले उफान पर आ जाते थे इस साल इस क्षेत्र मे कही पर भी किसी भी नदी नाले मे फूल पानी नही भरा है जिसको लेकर यहाँ के वाॅशिंदे अभी से चिंतित हे। कुँआ वासियो ने इस हेतु रात्रि जागरण भजन मंडली का आयोजन बेड़ी माता मंदिर मे किया और कुँआ हानुमानजी मे स्थित ग्राम देवी शीतला माता का हवन किया गया सर्व जन कल्याण और बारिश की कामना को लेकर। भगवान लाल डामोर कुँआ, कांति डामोर, कुरिया भाई,गेंदाल भाई, रमण भाई, राजेंद्र ताबियाड,लक्ष्मण भाई, हुका पारगी, और बड़ी संख्या मे भक्त जन की मुजूदगी मे हवन का आयोजन किया गया।