अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गलियाकोट नगर की बैठक खंडेश्वर महादेव परिसर चितरी में सम्पन्न हुई ।
आखिल भारतीय परिसद्
कुँआ--अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गलियाकोट नगर की बैठक खंडेश्वर महादेव परिसर चितरी में सम्पन्न हुई ।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ--अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गलियाकोट नगर की बैठक खंडेश्वर महादेव परिसर चितरी में सम्पन्न हुई । जिसमे कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर एक *गांव एक तिरंगा अभियान के विषय के चर्चा की नगर मंत्री अभिषेक वैरागी ने बताया कि आगामी विद्यार्थी परिषद का एक अभियान आ रहा ही जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाना है और तिरंगा लगाना है । बैठक में जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा का प्रवास जिन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे नगर सह मंत्री गणपत सिंह एसएफडी संयोजक गजेंद्र जी पाटीदार ,सोशल मीडिया संयोजक अनिल पाटीदार को दायित्व दिया आगामी कार्यकारिणी विस्तार किया जाएगा बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक गोपाल पाटीदार चितरी द्वारा सभी नव गठित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।