बजट घोषणा क्रियान्वयन समीक्षा बैठक हुई आयोजित
बजट घोषणा क्रियान्वयन समीक्षा बैठक आयोजित
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर,जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में बुधवार को बजट घोषणा की क्रियान्विति एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत विभाग वार घोषणाओं के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि बजट घोषणा के अनुपालन में डंूगरपुर में नवीन कृषि महाविद्याल के संदर्भ में प्रशासनिक अनुमोदन एवं नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति जारी कर दी गई है। बैठक में पशुपालन विभाग के पाडवा, सागवाड़ा, डंूगरपुर में पशु चिकित्सालय के संदर्भ में बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में संचालित 200 पशु चिकित्सा उप केन्द्रों व 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अन्तर्गत पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी हो चुकी है। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि डंूगरपुर में नवीन पुलिस चौकियां खोली जाएगी। इस हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाने हेतु लिखा गया है। बैठक में समीक्षा के दौरान औद्योगिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रथम चरण में डंूगरपुर जिले में सीमलवाड़ा, आसपुर एवं गलियाकोट उपखण्डों में औद्योगिकी क्षेत्र में स्थापना की जाएगी। इस हेतु रीको को क्रियान्वयन हेतु निर्देशित कर दिया गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि चिकित्सा संस्थानों को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत हेतु निदेशालय स्तर से कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बैठक में पीएचईडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला डंूगरपुर के गलियाकोट एवं चितरी-बड़गी जल योजना के पुनर्गठन संबंधी कार्य करायें जायेंगे। इस हेतु प्रस्ताव तैयार किये गये है। प्रस्ताव में शहरी मद की हिस्सा राशि के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के वित्त समिति से अनुमोदन हेतु तकनीकी जांच के क्रम में प्रक्रियाधीन है। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि डंूगरपुर जिले के डचकी से लिमडिया फला मय पुल (डंूगरपुर) के कार्य करवायें जायेंगे। इस संबंध में तकनीकी कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि डंूगरपुर जिले के सागवाड़ा, कोकापुर, पादरा पुनाली सड़क कार्य करवाये जाने की स्वीकृती जारी की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि डंूगरपुर जिले के आसपुर, डंूगरपुर, सरथुना सड़क आसपुर दोवड़ा सडक के मेजर रिपेयर कार्य करवायें जायेंगे। इस संदर्भ में भी स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बेणेश्वर धाम में डंूगरपुर व बांसवाड़ा जिले को जोडने वाली नदी पुल का निर्माण किये जाने की निविदा कार्य प्रक्रियाधीन कर दी गई है। उन्होंने बताया कि खजूरी बिछीवाड़ा डंूगरपुर में रतनपुर से माखरेडा सडक पर पुलिया मरम्मत तथा मालमाथा कालकी माता से काला पाणा गुजरात सीमा तक सडक निर्माण कार्य करवायें जायेंगे। खजूरी बिछीवाडा डंूगरपुर रतनपुर से माखरेडा सडक पर पुलिया मरम्मत तथा मालमाथा कालकी माता से काला पाणा गुजरात सीमा तक पांच किमी में सडक निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि छाणी मगरी सागवाडा से ओबरी रोड तक छः किलोमीटर सडक का निर्माण करवाया जाएगा। इस हेतु सडक निर्माण कार्य के लिए 9 किमी लम्बाई में स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डोजा से डोलवर आसपुर व डोलवर से कहारी आसपुर सडक का नवीनीकरण व सुदढीकरण का कार्य करवाया जाएगा। इस हेतु सडक निर्माण कार्य के लिए सात किमी लम्बाई में सात करोड रूपयें की स्वीकृति जारी कर दी गई है । साथ ही उन्होंने बताया कि चितरी गरीयता चिखली सागवाड़ा तथा सडक का नवीनीकरण का कार्य करवाया जाएगा। बैठक में टीएडी अधिकारी ने कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण, सागवाड़ा में शुरू के लिए प्रशिक्षण केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सागवाड़ा में प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए थे जो कोरोना काल के कारण अभी बंद है इसमें 30 30 के बीच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला एवं बाल अधिकारिता अधिकारी ने इंदिरा गांधी मातृत्व योजना में 7000 को चिन्हित करने की जानकारी दी। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। ---000---