शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विद्यालय में हो रहे कॉम्बो पैक वितरण में गेहूं चावल को शामिल करने हुतु मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र l

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विद्यालय में हो रहे कॉम्बो पैक वितरण में गेहूं चावल को शामिल करने हुतु मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र l

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विद्यालय में हो रहे कॉम्बो पैक वितरण में गेहूं चावल को शामिल करने हुतु मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र l

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विद्यालय में हो रहे कॉम्बो पैक वितरण में गेहूं चावल को शामिल करने हुतु मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र l

KTG समाचार राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष बलवंत बामणिया मंत्री दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय में हो रहे कॉम्बो पैकेट वितरण के साथ ही गेंहू चावल को भी शामिल कर वितरण करने की मांग को लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। 

पत्र में बताया है कि वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में दाल मसालों के कोंबो पैकेट वितरित किए जा रहे हैं इसको लेकर अभिभावक उत्साहित दिखाई दे रहे हैं । संगठन का मत है कि इन कोंबो पैक के साथ में गेहूं चावल को भी दे दिया जाए तो इसका लाभ अभिभावकों, तथा बालकों को मिल सकता है । 

प्रदेश मंत्री अरविंद व्यास व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ऋषिन चौबीसा ने बताया कि शिक्षको को कॉम्बो पैकेट व गेंहू चावल के अलग अलग वितरण में दुगुना समय लगता है एक ही किट में वितरण होने से समय का उपयोग शिक्षण कार्य मे हो सकेगा और विभाग के गेंहू चावल व कॉम्बो पैकेट परिवहन में हो रहे अलग अलग परिवहन समय एव आर्थिक बोझ भी कम होगा ! साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे सक्रमण में गेंहू चावल के साथ तैयार कॉम्बो पैकेट वितरण करना शिक्षक अभिभावकों व छात्रों के ज्यादा फायदेमंद रहेगा!

संभाग संगठन मंत्री देवीलाल पाटीदार व वासुदेव रोत ने बताया कि खाद्यान्न परिवहन के समय गेहूं चावल का कम होना गर्मी में विद्यालय में पड़े पड़े वजन घटना कट्टो का फटना गाड़ी से स्कूल पहुंचने में गेहूं चावल का निकल जाना घुन गिरना चूहों द्वारा नुकसान पहुंचाना बारिश के मौसम में खाद्यान्न भीग जाना अनाज का खराब हो जाना कई तरह की समस्याओं का शिक्षक सामना करता है!

संगठन के भारत सिंह राणावत भरत पाटीदार विनोद भट्ट ने बताया कि विद्यालय में खाद्यान्न सुरक्षा व देखभाल हेतु पर्याप्त भौतिक व मानवीय संसाधनों की कमी होने से अनाज खराब होने की भी संभावना रहती हैं साथ ही इन कार्यों के कारण इसका सीधा असर शिक्षण कार्य पर पड़ता है ऐसे में कॉम्बो पैकेट के साथ ही गेहूं चावल की पैकिंग कर कीट तैयार किया जाए तो शिक्षकों को एवं छात्रों अभिभावकों को सीधा लाभ मिलेगा!

संगठन के निखिलेश मेहता नरेश त्रिवेदी अमृत पाटीदार रामलाल कटारा कोमेंद्र सिंह ने मांग की है कि गेहूं चावल का वितरण कोंबो किट में शामिल करने से अभिभावक तक पूरी सामग्री पहुंच जाएगी सरकार को कॉम्बो पैकेट व गेहूं चावल वितरण करने के लिए पृथक पृथक वाहन का भार ठेकेदारी व उनके कार्मिक के लिए होने वाले दोहरे खर्च से भी मुक्ति मिल जाएगी!