चिलचिलाती कड़क धुप मे होली पर ड्यूटी दे रहे पुलिस सिपाहियों को काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा ठंडा जलपान व आइसक्रीम

आजाद नगर के कोहिनूर कॉलोनी मे जुमे की नमाज व होली पर ड्यूटी दे रहे पुलिस अधिकारियो को काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा जलपान व आइसक्रीम

चिलचिलाती कड़क धुप मे होली पर ड्यूटी दे रहे पुलिस सिपाहियों को काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा ठंडा जलपान व आइसक्रीम

                    KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

इंदौर के आजाद नगर कोहिनूर कॉलोनी में कल बेहतरीन नजारा देखने को मिला जहाँ होली ओर जुमे की नमाज की ड्यूटी में तैनात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी जब गर्मी से परेशान हुए तो सामजिक काम करने वाली संस्था काजी बाबा ट्रस्ट के सदस्यों ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के बैठने के लिए छाव में कुर्सियों का इंतेजाम करवाया साथ ही उनके लिए ठंडे पानी की बोतलें नाश्ता ओर आइसक्रीम की व्यवस्था भी की जिस पर कोहिनूर कॉलोनी पॉइंट पर मौजूद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने काजी बाबा ट्रस्ट के सदस्यों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सैयद शाहनवाज अली ने बताया कि सूफी संत सैयद नजर अली बाबा साहब की सरपरस्ती में काजी बाबा ट्रस्ट हमेशा सभी धर्मों के लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है ट्रस्ट हर साल देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करती है साथ ही शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं के लिए फंड भी जुटाती है।

कल होली ओर रमजान के चलते जुमे के अवसर पर सुबह से ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को ठंडा पानी बैठने के लिए कुर्सी नाश्ता ओर आइसक्रीम दी गई और होली की मुबारकबाद देते हुए उनका आभार जताया।

इस दौरान काजी बाबा ट्रस्ट के हाफिज इरफान हाफिज मुजफ्फर जहीरुद्दीन शेख नाजिम शेख मोइन शेख इमरान कादरी मिर्जा आमिर बेग सहित कई सदस्य मौजूद रहे।