भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ की सीएमडी के साथ बैठक संपन्न

भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ की सीएमडी के साथ बैठक संपन्न

भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ की सीएमडी के साथ बैठक संपन्न
भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ की सीएमडी के साथ बैठक सम्पन्न
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ देवास की सीएमडी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। भामसं के जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि एसपीएमसीआईएल की सीएमडी तृप्ति पात्रा घोष एवं डायरेक्टर एच आर श्री एसके सिन्हा के देवास प्रवास पर संघ के पदाधिकारियो द्वारा चामुंडी गेस्ट हाउस बीएनपी में स्वागत किया गया। संघ द्वारा निगम मुख्यालय स्तर के विभिन्न मुद्दों का पत्र सौंपा गया। जिस पर बीएनपी कांफ्रेंस हाल में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्वीकृत पदों के अनुसार पदों की पूर्ति करना, कर्मचारियों के चिकित्सा देयकों का सीजीएचएस दिल्ली की दर से भुगतान करना, अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी करना, स्याही कारखाने के कर्मचारियों को मुख्य कारखाने की प्रोत्साहन योजना से जोड़ना, एसपीएमसीआईएल की सभी यूनिटों  के सभी अनुबंधित कैशलेस हॉस्पिटलों में इलाज की सुविधा एक दूसरी यूनिटों के कर्मचारियों को देना, नई भर्ती के आईडीए वाले कर्मचारियों को 35 प्रतिशत पर्क का भुगतान करना, बीएनपी में कार्यरत आईडीए वाले सुपरवाइजरों का वेतन,  एसपीएम होशंगाबाद में कार्यरत सुपरवाइजरों के वेतन से कम मिल रहा है। इस कारण व्याप्त वेतन विसंगति को दूर करना, बीएनपी कालोनी में क्वार्टरों की हालात जर्जर होने से मल्टीलेवल क्वार्टर बनाना एवं कार्यालयीन कर्मचारियों को शत प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना आदि  मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल  एवं अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। सीएमडी एवं डायरेक्टर एचआर ने सुपरवाइजरों की वेतन विसंगति का मामले का शीघ्र निराकरण करने एवं अन्य मुद्दों पर  सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। चर्चा में भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ देवास के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैस, प्रधानमंत्री रुपराम मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन जाट, अनिल सिंह बैस, ईश्वरसिंह बारोड़, गंगाराम मालवीय, कमल सिंह चौहान, चन्द्रशेखर दुबे, आशिष दत्त, चरण सिंह अहिरवार,  प्रेम सिंह जाटव, अमित पांडेय, संतोष धूलिया आदि पदाधिकारी