बंद चामुंडा मिल का पैसा दिलवाए जाने को लेकर श्रमिकों ने कलेक्टर, एसपी, श्रम विभाग व थाने में सौंपा ज्ञापन

बंद चामुंडा मिल का पैसा दिलवाए जाने को लेकर श्रमिकों ने कलेक्टर, एसपी, श्रम विभाग व थाने में सौंपा ज्ञापन

बंद चामुंडा मिल का पैसा दिलवाए जाने को लेकर श्रमिकों ने कलेक्टर, एसपी, श्रम विभाग व थाने में सौंपा ज्ञापन
बंद चामुंडा मिल का पैसा दिलवाएं जाने को लेकर श्रमिकों ने कलेक्टर, एसपी, श्रम विभाग व थाने में सौंपा ज्ञापन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बंद चामुण्डा मिल का पैसा दिलवाए जाने को लेकर कंपनी के श्रमिकों ने बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर, एसपी, श्रम विभाग एवं औद्योगिक थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा। रामप्रसाद पटेल एवं केसर सिंह पहलवान ने बताया कि ज्ञापन के पूर्व श्रमिकों द्वारा गणपति परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। तत्पश्चात श्रमिकों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि चामुण्डा मिल बिक चुकी है व अभी तक मजदूर स्टॉफ व श्रमिकों का पैसा नहीं मिला है और यदि मिला भी है तो 15 से 20 हजार रुपए किस्तों में मिल रहे है। कम्पनी को बंद हुए 8 से 9 साल हो चुके है। प्रबंधन द्वारा कम्पनी के तोडफ़ोड़ का कार्य किया जा रहा था, जिसे श्रमिकों ने रूकवा दिया। श्रमिकों ने कहा कि जब तक हमारा पूरा हिसाब नही होता कम्पनी में कुछ भी कार्य नही होगा। श्रमिकों ने बताया कि एस कुमार्स नेशनल वाइड की देवास स्थित सभी सम्पत्ति बिक चुकी है व बिल्डर्स सभी सम्पत्ति को कब्जे में कर तोड़ रहा है व कालोनी काट रहा है। श्रमिकों ने मीटिंग में निर्णय लिया था कि जब तक मजदूर की देनदारी नहीं होती तब तक मिल परिसर व आसपास की संपत्ति में कार्य रुकवाया जाए। श्रमिकों ने संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि लिक्विडेटेर ओपी अग्रवाल को बुलाकर अतिशीघ्र समस्या का समाधान करवाया जाए। कलेक्टर ने श्रमिकों को 4 दिन का आश्वासन दिया है। श्रमिकों ने कहा है कि यदि शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं होता तो आंदोलन किया जाएगा।