अभाविप की मांग पर एल एल एम पाठ्यक्रम की संबद्धता के लिए कुलपति ने दिया आदेश

अभाविप की मांग पर एल एल एम पाठ्यक्रम की संबद्धता के लिए कुलपति ने दिया आदेश

अभाविप की मांग पर एल एल एम पाठ्यक्रम की संबद्धता के लिए कुलपति ने दिया आदेश
अभाविप की मांग पर एलएलएम पाठ्यक्रम की संबद्धता के लिए कुलपति ने दिए आदेश
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। एलएलएम पाठ्यक्रम की संबद्धता को लेकर अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। कुलपति ने अभाविप की तत्काल प्रभाव से मांग को स्वीकार कर संबद्धता देने का आदेश जारी किए। नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि गत दिवस देवास विधि महाविद्यालय में एलएलएम कोर्स को राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गयी थी, जिसके लिए अभाविप द्वारा लगातार कई वर्षों से आंदोलन भी गए गए थे। एलएलएम कोर्स प्रारम्भ होने से देवास जिले के कानूनी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हर्ष भी व्याप्त है, परंतु एलएलएम कोर्स की संबद्धता विक्रम विश्वविद्यालय के पास लंबित थी, जिस कारण उक्त कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को  इस सत्र में प्रवेश नही मिल पा रहा था। जिससे विद्यार्थियों का पूरा शैक्षणिक वर्ष शून्य हो रहा था एवं उन्हें उक्त एलएलएम कोर्स के देवास जिले में होने के कारण भी अन्य जिलों में प्रवेश हेतु मजबूरी में जाना पड़ रहा था। उपरोक्त समस्या से अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मुलाकात कर अवगत कराया व ज्ञापन सौंपा। कुलपति ने उक्त समस्या पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए संबद्धता प्रदान करने संबंधित आदेश जारी किए।