किताबों में हो रही कालाबाजारी एवं कमिशनखोरी को समाप्त किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

किताबों में हो रही कालाबाजारी एवं कमिशनखोरी को समाप्त किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

किताबों में हो रही कालाबाजारी एवं कमिशनखोरी को समाप्त किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
किताबों में हो रही कालाबाजारी एवं कमिशनखोरी को समाप्त किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। किताबों में हो रही कालाबाजारी एवं कमिशनखोरी को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर कुछ पीड़ित पालकगण शिक्षा विभाग पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुरेश चौधरी एवं अनिल चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। हर वर्ष किताबों में कालाबाजारी व कमिशनखोरी जमकर होती है, जिसे समाप्त करने के लिए किताबों की सूची विद्यालय खुलने से कम से कम एक माह पूर्व उपलब्ध कराई जाए। बुक लिस्ट में मोनोपोली समाप्त की जाए, जिससे पालक अपनी स्वेच्छा से किसी भी दुकान से किताबे खरीद सके ऐसी बुक लिस्ट सुनिश्चित की जाए। उपरोक्त बिंदुओं पर अमल करने से हमारे बच्चों की शिक्षा में हो रही कालाबाजारी और कमिशनखोरी को समाप्त होने के साथ मांगे भी पूरी होगी। पालकों ने मांग की है कि शीघ्र ही उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्देश जारी करने किए जाए। इस दौरान अंकित मराठा, करणसिंह कुशवाह, रत्नेश उपाध्याय, अभय नाईक, अमित चौहान, बंटी पटेल आदि उपस्थित थे।