बीएसएनएल अधिकारी कर्मचारियों का का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
- स्थानीय सहित इंदौर-उज्जैन के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बीएसएनएलईयू का दीपावली एवं दशहरा मिलन समारोह उज्जैन रोड़ तिराहा स्थित सिटी झोन कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिला सचिव शकील खान ने बताया कि उक्त आयोजन में स्थानीय पदाधिकारी, कर्मचारी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा, दूरसंचार जिला प्रबंधक राजेन्द्र सोलकी इन्दौर, डाक तार कर्म सह साख सस्था अध्यक्ष कामरेड आरएस होरा उपस्थित थे। विशेष अतिथि कामरेड पास्कल एंथोनि जिला सचिव इन्दौर एमआर खान, वरिष्ठ कामरेड एमएल चौधरी, कोषाध्यक्ष परि कामरेड वर्मा उज्जैन से पधारे कामरेड मनोज शर्मा, जिला सचिव उज्जैन मैडम आराधना चौहान, आईएफए साहू कुशवाह, शाजापुर जिला सचिव कामरेड निर्मल बाबा, नवीन सिलोदिया, एआईजीटीओ से उपेन्द्र नरवरिया थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कामरेड बीएल कारपेटर ने किया। मुख्य अतिथियो का स्वागत दिलीप नायक ने किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अजय पलासिया, बीएल कुशवाह, विकास राय, जाकीर खान, योगेन्द्र यादव, राम सकल यादव, नरेन्द्र मंडलोई, जगदीश शर्मा, दरबार गोड, महिला साथियों की ओर से स्वागत कामरेड विनोदिनी लांडे, उपसचिव बीएसएनएलईय मैडम मनिषा खरे, मंजुला करोले ने किया। कार्यक्रम मे नामदेव जेई खातेगाव ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। सर्कल सेक्रेटरी प्रकाश शर्मा ने कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य समस्त कर्मचारी व अधिकारियों को एकत्रित कर संगठन को आगे बढ़ाना है। इस प्रकार के आयोजनों से संगठन से जुड़े हर एक कर्मचारी व अधिकारी को प्रोत्साहन मिलता है। दूरसंचार जिला प्रबंधक राजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि बीएसएनएल द्वारा शीघ्र ही उपभोक्ताओं को नई सौगाते मिलेगी। शीघ्र ही उपभोक्ताओं को 4जी की सेवाएं मिलेगी। हमें सिर्फ शासन से लाइसेंस का इंतजार है, जैसे ही हमे लाइसेंस मिलेगा हम चंद दिनों में शहर को 4जी की सेवाएं दे पायेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। दिपावली मिलन समारोह बहुत ही सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। आभार वरिष्ठ कामरेड डीसी जैन ने माना।