शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत 20 सुरक्षा गार्डों को टोल प्रबंधन ने हटाया रोजी रोटी का छाया संकट
15प्रतिशत टोल शुल्क की बढ़ोतरी होने के बावजूद कर्मचारियों का वेतन नही बढ़ाया गया जिसकी शिकायत प्रबन्धन से करने पर सुरक्षा कर्मियों को सेवा मुक्त ही कर दिया गया
शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत 20 सुरक्षा गार्डों को टोल प्रबंधन ने हटाया रोजी रोटी का छाया संकट
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर विगत 5 वर्षों से कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को टोल प्रबंधन द्वारा हटा दिए जाने से नाराज सुरक्षा कर्मियों ने टोल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सुरक्षाकर्मी अभय सिंह चौहान संदीप चौहान सहित ने आरोप लगाया कि करीब 5 वर्षों से अधिक समय से टोल प्लाजा पर हम कार्यरत हैं। गत 3 माह पूर्व नई कम्पनी सहकार ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लेने के बाद पूर्व के कार्य पर लगे सुरक्षा कर्मी आधे घटा दिए। दोगुना कार्य की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई। जबकि वेतन पूर्व की भांति ही दिया जा रहा है। 15प्रतिशत टोल शुल्क की बढ़ोतरी होने के बावजूद कर्मचारियों का वेतन नही बढ़ाया गया। जिसकी शिकायत प्रबन्धन से करने पर सुरक्षा कर्मियों को सेवा मुक्त ही कर दिया गया। टोल प्रबंधन की मनमानी से नाराज सुरक्षा कर्मियों ने टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अनिल यादव दिनेश यादव धर्मवीर यादव लोकेश चौहान विष्णु चौहान राजेश मीणा हरीश मीणा देवेंद्र यादव वीरेंद्र यादव धर्मवीर सुरेश यादव सुनील मीणा विक्की मीणा आशीष चौहान आदि मौजूद रहे। शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर सुरक्षा कर्मियों को कार्य से मुक्त नहीं किया बल्कि ये लोग खुद ही कार्य का बहिष्कार किया हुआ है ।सैलरी बढ़ाने का कार्य कंपनी सहकार ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है। जबकि मैंने सुरक्षाकर्मियों की बात आगे कंपनी तक पहुंचा दी सैलरी बढ़ाने का कार्य मेरे अधीन नहीं है।