73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय के प्रांगण में जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया ध्वजारोहण।

सचिव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर की अध्यक्षता में जिला कारागार सुलतानपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय के प्रांगण में जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया ध्वजारोहण।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश। 

  सुलतानपुर -26 जनवरी मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री संतोष राय की उपस्थिति में बुधवार को प्रातः 08ः30 बजे 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा दीवानी न्यायालय के प्रांगण में झण्डा रोहण किया गया साथ ही संविधान का प्रस्तावना पाठ भी किया गया, जिसमें समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके पश्चात सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा जिला कारागार में एक विधिक साक्षरता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री शशि कुमार एवं अधीक्षक जिला कारागार द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के मध्य अंगवस्त्र वितरण किया गया साथ ही बन्दियों को विधिक सहायता एवं निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने  हेतु अन्य विधिक जानकारियों  से अवगत कराया गया। उन्होंने कोविड-19 की महामारी के बचाव के लिये उ0प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मास्क, उचित दूरी और सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।