देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
जिला मुख्यालय पर परेड ग्राउण्ड में कलेक्टर श्री शुक्ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली
देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
जिला मुख्यालय पर परेड ग्राउण्ड में कलेक्टर श्री शुक्ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सुसज्जित जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह उनके साथ सवार थे।
परेड निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत श्री जगदीश पाटील के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड उपरांत कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया। मार्च पास्ट के उपरांत कलेक्टर श्री शुक्ला ने रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, जिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी तथा डॉ. समीरा नईम ने किया।
परेड में सीआईएसएफ को मिला प्रथम पुरस्कार
परेड में सीआईएसएफ को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय, जिला होम गार्ड देवास को तृतीय पुरस्कार मिला।
झांकियों में स्वास्थ्य विभाग को मिला प्रथम स्थान
मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई गई। झांकियों में स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस पर जिले में विकासखण्ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए